•नाला विधानसभा के नाला प्रखण्ड में तुफानी जनसंपर्क अभियान
मेरे लिए हिन्दू मुस्लिम सभी सामान है किसी के उलझावे मत आये: सत्यानंद झा
ब्यूरो शेख शमीम जामताड़ा
नाला प्रखण्ड क्षेत्र टेसजुरिया मोड़ में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया गया!
रात्रि चौपाल के माध्यम से जनसमुदाय भाजपा पार्टी का सिद्धांत विचार जनसरोकार के हित मे किये गये कार्यो को नाला प्रखण्ड के टेसजुरिया मोड़ पर जनताओ के बीच रखे!
पूर्ब क़ृषि मंत्री सत्यानंद झा ने कहा कि हमारे लिए हिन्दू मुस्लिम सभी सामान बिरोधी पार्टी ने उल्टा सीधा समझायेगा लेकिन किसी के बातो पर ना आये विधानसभा चुनाव 2024 मे नाला विधानसभा में हमे समर्थन आशिर्वाद दें। हम हर सुमय आप सभी के साथ है
आगे कहा नाला मे , विधानसभा अध्यक्ष मिला लेकिन आज भी मुलभुत समस्या का निराकरण नही हुआ जो काफी दुख की बात है! शिक्षा स्वाथ्य रोजगार पर कोई ठोस पहल नही हुआ! मौके पर शेख नियाज आशानूर हुसैन सहादत अली शान्तो पल शक्खी और सभी लोग उपस्थित थे