गांधी जयंती, जानिए बापु के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
झिरन्या क्षेत्र ग्राम तितरान्या में शा. आदिवासी मा. कन्या आश्रम तितरान्या में हर साल कि तरह आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री मती मंगला धार्वे अधिक्षिका द्वारा विशेष भोजन बनवाया गया एवम बच्चों द्वारा कविता कहानी की प्रस्तुति दी गई हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है, इस भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था गांधी जी को महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है, गांधी जी जबक जीवित रहे तबतक अंहिसा का महत्व बताते रहे और इसीलिए 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया है
झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट