Advance India 24 news

नशे के खिलाफ सड़को पर उतरी विधायक डंग के गृहनगर सुवासरा की जनता नगर बंद रख जताया विरोध..

नशे के खिलाफ सड़को पर उतरी विधायक डंग के गृहनगर सुवासरा की जनता नगर बंद रख जताया विरोध.

लगातार बढ़ते नशे के कारोबार में विलीन हो रहे नवयुवा,,नशे की लत के चलते अपराधों में सगलिप्त होते जा रही युवापीढ़ी

सड़को पर जनता,जिम्मेदार निष्क्रिय,टॉप गैर में जनप्रतिनिधि

सुवासरा नगर और आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार से परेशान होकर यहा की जनता अब सड़को पर उतरना पड़ रहा है। अवैध स्मेक,गांजा,एमडी ओर शराब की बिक्री से परेशान जनता ने आज नगर बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। जनता का आरोप है की नगर में लगातार नशे की लत वाले अवैध मादक पर्दाथों की बिक्री हो रही है नगर के नव युवा इनके शिकार हो रहे है नशे का आदि होने के कारण कई घरों में विवाद की स्थिति तक उतपन्न हो रही है तो कई लोग इस लत के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुके है। लगातार बढ़ते नशे के कारोबार के चलते युवा पीढ़ी अपराधों ने संलिप्त होती जा रही है और चोरियों जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है।पुलिस इनपर कार्यवाही करती भी है तो यह लोग वापिस छूट जाते है और दुगनी रफ्तार से नशे का कारोबार करते है।

 

पुलिस कार्यवाही के बावजूद नही थम रहा नशे का कारोबार :- नशे के विरुद्ध कई बार पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन ठोस कार्यवाही के अभाव एवं मुख्य सरगना के ऊपर कार्यवाही नही होने के चलते वह कारोबार फिर शुरू हो जाता है जब पुलिस नशेड़ियों ओर इसका कारोबार चलाने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही या कोई अभियान चलाकर कार्यवाही करती है तो कई बार जनप्रतिनिधियों ओर बाहुबलियों के हस्तक्षेप की बात भी सामने आती है इसलिए पुलिस भी इक्का-दुक्का कार्यवाही कर कागजो के फोरम को पूरा कर इतिश्री कर लेती है।

सुवासरा से संभाग ब्यूरो चीफ नरेंद्र सिंह डूंगावत की रिपोर्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *