झिरन्या क्षेत्र ग्राम पंचायत मांडवी के अंतर्गत आनेवाले चमरसिंग फाल्या में रोजगार गारंटी योजना बनीं सड़क का हाल बैहाल हों रखा है। यहां पर वाहन चलना मतलब अपनी जान हथेली पर लेकर चलाना है अभी बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देता है और बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है इन पानी भारी गड्ढों में कई वाहन चालक गिरकर अपने हाथ पैर तोड़ लेते हैं और अपने वाहन को भी तोड़ फोड़ कर लेते हैं। ऐसे ही रास्तों से ग्रामीण व स्कूल बच्चे स्कूल जाते हैं अधिक कीचड़ होने की वजह से स्कूल के बच्चों के कपड़े गंदे हो जाते हैं और छोटे बच्चे गिरकर अपने कपड़े व अपना स्कूल बैग व अपनी किताब कापियों खराब कर लेते हैं मगर यहां की ग्राम पंचायत व ग्राम के सरपंच व सचिव अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। इनकी आंखों से पट्टी कौन हटाएगा ।