Advance India 24 news

फतेहपुर प्रखंड स्थित सालबागान मै भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का अयोजन

लोकेशन जामताड़ा

संवाददाता :- शेख शमीम 

फतेहपुर प्रखंड स्थित सालबागान मै भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का अयोजन इस सम्मेलन में लगभग 200 लोगो ने बिभिन्न पार्टी छोड़ कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दामन थामा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा

झारखण्ड राज्य का गठन 24 वर्ष हो गया, बहुत सरकार आए और गये लेकिन आज भी झारखण्ड के मुलवासी एवं दलित आदिवासी शोषण के शिकार हो रहा है। वर्त्तमान हेमन्त सरकार ने सबसे ज्यादा शिक्षित नौजवान के साथ छल कपट किया और ठगां भी, प्रतियोगिता परीक्षा JSSC-CGL में पेपर लिक होना सरकार के काठघारे में खड़ा किया एवं वर्तमान सरकार शिक्षित युवाओं से वादा खिलाफी किया। न बने स्थानीय नीति, न ही बने नियोजन नीति और न 5 लाख शिक्षित युवाओं को नौकरी दिया, न ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 5000-7000 रूपये बेरोजगार भत्ता दिया। किसानो का कृषिलोन माफी पर झुठा वादा, अनुबंध कर्मियों के साथ भी नाईसाफी, रोजगार सृजन पर ब्यपक धाँधली, सभी विभाग में चरम भष्ट्राचार। इसलिए 2024 नाला बिधान सभा के जनता का है पुकार, सी० पी० आई० आपकीबार ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *