- लोकेशन मल्हारगढ़ संवाददाता महेश मरेठा
श्री राधे कृष्ण गौशाला में सर्वपितृ अम्मावस्या हर्षोल्लास के साथ मनाई, गौ माता कि पूजा अर्चना कर लापसी का आहार करवाया
आज सर्वपितृ अमावस्या है हिंदू धर्म में इसे पितृपक्ष का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है यह अमावस्या उन पितरों या पूर्वजों को समर्पित होती है जिनका श्राद्ध किसी कारणवश पहले न हो पाया हो श्राद्ध पक्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से लेकर आश्विन माह की अमावस्या तक चलता है इस अवधि में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण, पिंडदान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
आज इस अवसर पर मंदसौर जिले कि मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा में स्थित श्री राधे कृष्ण गौशाला में गौशाला समिति सहित पिपलियामंडी नगर के समाज सेवियों द्वारा गौशाला में स्थित श्री सांवलिया सेठ जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर विधि विधान से गौमाता कि पूजा अर्चना कि और सेकड़ो गौवंश को लापसी का आहार करवाया।
जानकारी के अनुसार गौशाला समिति सहित पिपलियामंडी नगर सहित आसपास आंचल क्षेत्र से कई समाज सेवियों सहित सामाजिक संगठनों द्वारा श्रादपक्ष में प्रतिदिन गौवंश को लापसी का आहार करवाया गया।
मल्हारगढ़ से महेश मरेठा कि रिपोर्ट।