लोकेशन राजगढ़ बृजमोहन सूर्यवंशी
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावर आए दिन बना रहता ह सुर्खियों प्राथमिक में वहीं देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग की लाचर व्यवस्था है ओपीडी से पर्चा बनाकर मरीज डॉक्टर के पास जाते हैं तो वही डॉक्टर दवाई लिखकर देता है व निशुल्क दवाई वितरण केंद्र पर समय.5.26 तक ताला लटका नजर आता है दवाई देने वालो का तो कोई आता पता ही नहीं नजर आता हे वही देखा जाए तो स्वास्थ्य सुविधा बदहाली की स्थिति है नजर आती है इधर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर,नरेश गवली से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि जी का हमारे पास स्टाफ की कमी होने के कारण, कहीं इधर-उधर चले गऐ, होंगे, वही विशेष बात तो यहां की, हमारे पास फार्मेसी वालों पर काम करवा रहे ऐसा उन्होंने बताया अब देखना ही होगा कि ब्लॉक अधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं